11. शेयरों के प्रकार (Types of Shares),

शेयर मार्केट में ट्रेड होने वाले शेयर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं:

1. इक्विटी शेयर (Equity Shares)

सबसे सामान्य शेयर।

कंपनी का मालिकाना हक देते हैं।

लाभ/हानि कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

आमतौर पर यहीं पर सबसे ज़्यादा ट्रेडिंग होती है।

Comments

Popular posts from this blog

. ओवर-द-काउंटर मार्केट (OTC Market):

What is the Share Market?