Index (इंडेक्स) क्या होता है?शेयर मार्केट में "Index" का मतलब होता है –
आसान भाषा में समझिए:
जैसे स्कूल में परीक्षा में सब बच्चों के नंबर देखकर एक औसत निकाला जाता है, ताकि पता चले कि क्लास का प्रदर्शन कैसा है, वैसे ही शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा कंपनियों को मिलाकर एक इंडेक्स बनाया जाता है, जिससे हमें पूरे बाजार की चाल (Market Trend) का अंदाज़ा होता है।
---
उदाहरण:
भारत में प्रमुख इंडेक्स:
1. Nifty 50
– NSE (National Stock Exchange) का इंडेक्स है
– इसमें भारत की टॉप 50 कंपनियाँ शामिल होती हैं
2. Sensex (BSE Sensex)
– BSE (Bombay Stock Exchange) का इंडेक्स है
– इसमें टॉप 30 कंपनियाँ होती हैं
Comments
Post a Comment